रविवार, 28 जुलाई 2019

आराम से सब ठीक हो जायेगा

आराम से सब ठीक हो जायेगा
है जो दर्द यूँ गायब हो जायेगा
बड़े से बड़ा कर्ज चुक जायेगा
दुखो का पहाड़ भी टूट जायेगा

थोड़ी सी रखो धैर्य के दर तशरीफ़
आराम से ख़त्म होगी हर तकलीफ

धैर्य ही बनेगा साथी हर लड़ाई में
रख खुद पे भरोसा हर कठिनाई में
चाँद भी मोहताज़ होता है सूरज का
पर तारे टिमटिमाते है खुद के दम पे

रख भरोसा खुद पे बन कर खुदा
बन खुद का रब बन सबसे जुदा
इन मुश्किलों की है क्या औकात
जब भरोसा खुद का खुद के साथ।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

जिसको देखो

जिसको देखो वही
रो रहा है किस्मत पे
न चाह कर्म की
न राह धर्म की
अनंत मार्ग के मध्य
शून्य की रौशनी में
चल रहा अविचल
मनुष्यत्व है या छल

कुछ तो दिखाओ
तुम अपना बाहुबल
झुका के दिखाओ
ये सारे दुर्जनो को
उतरो गहराई में
खोजो तुम खुद को
जीतो खुद को
जीतो इस जग को

अगर लिया तुमने ठान
बन के रहोगे तुम महान
किस्मत बन जाओगे खुद के
कहलाओगे खुदा इस जग के।

राह

भटकाव है या जो फितरत है तुम्हारी  जो तुम अपने रास्ते अलग कर जाओगे  दर्द हो या तकलीफ या हो कोई बीमारी  देख लेना एक दिन यूँ बहुत पछ्ताओगे  राह...