आसमान में बादल तो है बहुत
बादलों में है पानी की किल्लत
इंसानी धमनी शिराओं में जो रक्त
नहीं रह गया अब उबाल वो तप्त
धूमिल हो रही मानवता इस वक़्त
हो रही बेहिसाब मौते वक़्त बेवक़्त
अगर जाग जाती मानवता उस वक्त
टूट रही थी सांसे प्रकृति की दरख़्त
उठाना जरूरी था कदम बहुत सख्त
लालच लालसाओं से झुके वो तख़्त
न कर पाए कोई समझौता उस वक़्त
अब प्रकृति के झेलो ये वार सख़्त...
सुबह का अंधेरा कुछ इस कदर बढ़ा हैं
दरवाजे पे जैसे कोई मौत लिए खड़ा हैं
बाहर से आती हवा में भी ज़हर भरा हैं
सारी दुनियाँ रेगिस्तान सिर्फ घर घड़ा है
वो प्यास और भूख से जो सिर्फ लड़ा है
परिवार की छाया में जो पला - बढ़ा है
बाहर का राक्षस बाहर ही मरा है
घर मे जब जगह उसे न मिला है
विषाणु का अंत सिर्फ ऐसे ही रचा है✍️