सिर्फ तेरा ही नाम होगा। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सिर्फ तेरा ही नाम होगा। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

सिर्फ तेरा ही नाम होगा।

कल जब इस जहां में गहन अंधकार होगा
इस नजर को तेरा सिर्फ तेरा इंतजार होगा
यूँ तो पीढ़ियां गुज़री हजारों काम करते करते
कोई ना जाने आने वाले कल क्या अंजाम होगा
पर लेने के लायक सिर्फ सिर्फ तेरा ही नाम होगा
हर दिल पर सिर्फ तेरा ही तेरा निशान होगा
हर राह के अंत में तेरा ही मुकाम होगा।
-अमित 

राह

भटकाव है या जो फितरत है तुम्हारी  जो तुम अपने रास्ते अलग कर जाओगे  दर्द हो या तकलीफ या हो कोई बीमारी  देख लेना एक दिन यूँ बहुत पछ्ताओगे  राह...