प्रेम से प्रेम की कीमत तय नहीं की जा सकती
कीमत तो चीजों की होती है भावनाओ की नहीं
नापते तौलते तो लोग सांसो को भी है आजकल
वरना जिंदगी फ़क़ीर भी जीते है राजाओ की तरह
जरूरते मेरी तय करते आये है जो आज तक
सुन ले वो सभी जहाँ के अंतिम फलक तक
ना अब मैं सुनने वाला हूँ उनकी थोड़ी सी भी
पर चाहूंगा कुछ अधूरा ही सही सुने वो मेरी भी
कीमत तो चीजों की होती है भावनाओ की नहीं
नापते तौलते तो लोग सांसो को भी है आजकल
वरना जिंदगी फ़क़ीर भी जीते है राजाओ की तरह
जरूरते मेरी तय करते आये है जो आज तक
सुन ले वो सभी जहाँ के अंतिम फलक तक
ना अब मैं सुनने वाला हूँ उनकी थोड़ी सी भी
पर चाहूंगा कुछ अधूरा ही सही सुने वो मेरी भी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें