सोमवार, 30 दिसंबर 2019

सो गयी है जो आत्मा उसे जगाने आया हूँ

सो गयी है जो आत्मा उसे जगाने आया हूँ
रो चुकी जो आंखे उन्हें सूखाने आया हूँ।
बहा चुके बहुत पसीना उन्हें पोछने आया हूँ
दर्द बढ़ चुका बहुत मुक्ति देने आया हूँ।

जिस मोड़ पर जब साथ छोड़े सब
उस मोड़ को ही बदलने आया हूँ।
जिस बात पे समझदार करे बहस 
उस बात पे सुलह कराने आया हूँ।

ये दर्द हर लम्हा जो सोने नहीं देता
उस दर्द को मरहम बनाने आया हूँ
ये कोलाहल जो सच सुनने नहीं देता
कोलाहल को संगीत बनाने आया हूँ।

हार के बैठ चुके जो अपना मन जीवन
उन्हें फिर से उठ खड़ा करने आया हूँ।
जो खुद को आज़ाद न देख सके कभी
उन्हें आज़ाद और नयी सोच देने आया हूँ।

सो गयी जो आत्माये उन्हें जगाने आया हूँ
लग गयी जो जंग उन्हें चमकाने आया हूँ।
भूल गए जो जीवन का मूल मंत्र और अर्थ
उन्हें जीवन का अर्थ समझने आया हूँ।

-Mait



शनिवार, 23 नवंबर 2019

आँखों का भ्रम था

आँखों का भ्रम था
या सामने स्वप्न था
जो हुआ दुखद था
दुःख यही सच था।

सोच ना पाया कुछ था
थोड़ा स्तब्ध - शून्य था
स्वेद से भीगा रक्त था
इस जग से विरक्त था।

जब सम्भला तो पाया
ना हाथ कुछ भी आया
मुश्किलें जिन्हे मैं माना
थी वो सिर्फ मेरी छाया।

दिखा दिया अंतर को
था क्या सदा सत्य वो
हल्का भी न हुआ रो
मन जो भारी तब वो

अब सोच हो रही खत्म
ख़ुशी को खा रहे गम
हठ जो किया खुद पर
पाकर उस लक्ष्य तत्पर

 

बुधवार, 6 नवंबर 2019

सिर्फ

खुदा(मैं)

ना हार में न जीत में
ना ही मैं तकदीर में
 न प्रश्न में ना हल में
जड़ में न हलचल में

ना मौन में न कोलाहल में
न दिन में न अँधेरी रात में
ना वृहदता में न सूक्ष्मता में
न कृतज्ञता में न कृतघ्नता में।

ना दूर मैं न साथ मैं
न राग में न त्याग में
ना योग में न भोग में
किंचित नहीं सहयोग में।

हर पल बस एक राह हूँ
जो चले तो उपहार हूँ
जो न चले तो ख्वाब हूँ
पर खुदा भी मैं इंसान हूँ।


रविवार, 27 अक्टूबर 2019

दीपक

कुछ दीपक रूपी व्यक्तित्व हमें हमेशा मार्ग दिखाते है 
फिर चाहे वे इस संसार में हो या न हो इस बे-फर्की  से 

कुछ दीप मन में भी जलने चाहिए
सिर्फ घर बाहर जलाने से क्या होगा।

कुछ उजाला बुद्धि विवेक का भी हो
सिर्फ प्रकाश के छलावे से क्या होगा।

थोड़ा तो मंथन खुद के कर्म का भी हो
सिर्फ दुसरो को राय देने से क्या होगा।

अमीरी तो उस भिखारी की मुस्कान में देखो
चिंतित राजा बन शमशान पहुंचने से क्या होगा।

एक दिया इस दीपावली मन में जला कर देखो
शायद सारा संसार ही कल तुमसे जगमग होगा।।

बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

बहती है लगातार

बहती है जो ये हवायें है
सांसो को जीवन बनाये है
कुछ तो खास है इनमे

जो चलती है लगातार।

कभी बन ठण्ड में शीतलहर
तो बन कभी लू का कहर
कभी ले आती चक्रवात तो
कभी देती सुगंध बरसात की।

न थकती न रूकती
न करती भेदभाव
ये हवा है कुदरती
यही इसका स्वभाव। 

रविवार, 18 अगस्त 2019

अभी बाकी है

कुछ तो नींद अभी बाकी है
कुछ तो जागना बाकी है
कुछ तो भीगना बाकी है
कुछ बरसात अभी बाकी है।

सूरज की रोशनी में भी
कुछ किरणों की कमी है
चाँद की चांदनी में अभी
ठंडक थोड़ी बाकी  है।

मन तो है भिड़ जाऊ अभी
पर थोड़ी तैयारी बाकी है
पहुंच तो जाऊंगा मंजिल तक
कुछ भटकना अभी बाकी है।

रविवार, 28 जुलाई 2019

आराम से सब ठीक हो जायेगा

आराम से सब ठीक हो जायेगा
है जो दर्द यूँ गायब हो जायेगा
बड़े से बड़ा कर्ज चुक जायेगा
दुखो का पहाड़ भी टूट जायेगा

थोड़ी सी रखो धैर्य के दर तशरीफ़
आराम से ख़त्म होगी हर तकलीफ

धैर्य ही बनेगा साथी हर लड़ाई में
रख खुद पे भरोसा हर कठिनाई में
चाँद भी मोहताज़ होता है सूरज का
पर तारे टिमटिमाते है खुद के दम पे

रख भरोसा खुद पे बन कर खुदा
बन खुद का रब बन सबसे जुदा
इन मुश्किलों की है क्या औकात
जब भरोसा खुद का खुद के साथ।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

जिसको देखो

जिसको देखो वही
रो रहा है किस्मत पे
न चाह कर्म की
न राह धर्म की
अनंत मार्ग के मध्य
शून्य की रौशनी में
चल रहा अविचल
मनुष्यत्व है या छल

कुछ तो दिखाओ
तुम अपना बाहुबल
झुका के दिखाओ
ये सारे दुर्जनो को
उतरो गहराई में
खोजो तुम खुद को
जीतो खुद को
जीतो इस जग को

अगर लिया तुमने ठान
बन के रहोगे तुम महान
किस्मत बन जाओगे खुद के
कहलाओगे खुदा इस जग के।

बुधवार, 12 जून 2019

मुझे जीना आता हैं?

खुश था बहुत ये सोचकर मुझे आता हैं जीना
देख रिक्शेवाले का पसीना भुला मैं पानी पीना
जब मुस्कराहट जो देखी तपन के बाद भी 
जो मिला पूरा पारिश्रमिक उसके हाथों मे
समझ न पाया किसे आता है सच में जीना।।

कुछ बात तो रह जाती है हममें हर बार 
जो दिख नहीं पाती खुद कमियां हज़ार 
देख लेते है कमियां दूसरो की हर बार
खुद के बड़े गुनाह भी लगते है फलदार 
सको तो देखो सबकी खूबियां हजार।

आता है जीना तो जी के दिखाओ यार 
बोलकर लोग कर जाते है जन्नत भी पार
आज की तकलीफ है ये एक कारोबार 
करते है तुलना हर एक से हर एक बार
एक छोटी नाव लगा देती समुन्दर पार।

शनिवार, 8 जून 2019

प्यार

सूखापन ही तो है मौत का कारण
बेरुखी से ये सारे रिश्ते क्यो मरते
पानी जब ना मिले प्यार के चलते
रेगिस्तानों में कांटे ही क्यों खिलते।।

सिक्को की खनक परेशान भले करती
नोटों की परेशानी भीगने में ही है दिखती
रिश्ता हो सिक्को सा तो क्या है उलझन
जो हो शोरदार पर हर हाल काम तो आये।।

हैं भूल नही तो और क्या ये हर दिन की
कभी हैं जो तैयारियां रखि रखी रह जाती हैं
कुछ भूल होती हैं और कुछ ग़लतियाँ मेरी
हँसना हर कोई चाहता है हँसाना ना कोई।।

कुछ पंक्तियां लिख मैं ना पाया सिर्फ ये सोचकर
ना जाने क्या अर्थ निकालेंगे जब सुनेंगे कानभर
ना अर्थ मेरा वो जो हर कोई समझ पाया
न अर्थ मेरा वो जो कोई न समझ पाया
है ये जो अधूरापन वही तो है मेरा आईना
बस समझ सके जो कोई अलिखित पंक्तियों को
तो फिर क्या फर्क मुझमें और तुझमें रह जाएगा।।

शुक्रवार, 7 जून 2019

अनंत अमित अपरिमित प्रकृति

इंसान को दिया प्रकृति ने घरौंदा
उसी इंसान ने प्रकृति को यू रौंदा
देती रही मौका हर बार उबरने का
इंसान ने किया हर एक बार धोखा।।

माना जिसे माँ उसी को लूटा
बदले में उसका दिल भी टूटा
करती रही वो तुम्हारा इंतेज़ार
करो मेहनत और बनो चौकीदार।।

आज बैठा हूं उस रेगिस्तान के पास
जहा कल तक मछलियां खेलती थी
खोज रहा हु उस सुराख को न जाने
जहा सूख गई ये पूरी समुन्दर और झीलें।।

प्रकृति की गोद मे मनुष्य की मनुष्यता है खिलती
कुछ यादें है कैसी जो कभी नहीं मिटती
प्रकृति तो हर इंसान से बराबर प्यार है करती
मानुष की क्षमता क्यो नही प्रकृति से मिलती।।

सोच कर ही खौफ और डर बढ़ जाता है कई हजार गुना
आज एक तालाब तो कल सारी
नदिया सूखने की कगार पर
हसरते तो बहुत थी इमारतों की
पर बिन पानी प्यास कैसे बुझ सके
खरीद लिया जमीन और कारोबार बार बार
पर ला न सका एक छोटा सा  उपवन हरा भरा
जब जरूरत थी इनको बचाने की तब होड़ थी कागज जुटाने की
आज कागज तो जुट चुके लेकिन सब बेअसर हो गए इस जमाने मे।

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

अंतर्मन

प्रेम से प्रेम की कीमत तय नहीं की जा सकती 
कीमत तो चीजों की होती है भावनाओ की नहीं 
नापते तौलते तो लोग सांसो को भी है आजकल 
वरना जिंदगी फ़क़ीर भी जीते है राजाओ की तरह 

जरूरते मेरी तय करते आये है जो आज तक 
सुन ले वो सभी जहाँ के अंतिम फलक तक 
ना अब मैं सुनने वाला हूँ उनकी थोड़ी सी भी 
पर चाहूंगा कुछ अधूरा ही सही सुने वो मेरी भी 
 

 

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

उपालम्भ

शिकायत ये नहीं की शिकायत क्यों है उन्हें मुझसे
शिकायत तो है उस जिक्र से शिकायत तो है खुद से।

शिकवे की उम्र ही क्या होती अगर समझ थोड़ी बड़ी होती
पानी भी बहता है ढलान पे समतल में कोई नदी नहीं होती।

रात में उजाले के लिए सूरज से शिकायत नहीं की जाती
तकदीर में हो कांटे तो भी कोशिश कम नहीं की जाती।

हसरतें हैरान कर देती है कभी - कभी इस दुनिया में
जब किसी की मुस्कराहट भी बन जाती है शिकायते।
 
सुबह उठ चल देते आईने में खुद को देख कर एक बार
दिन भर ना रहता उनको खुद की शिकायतों से सरोकार।

न्यायालयों में ना होता रुके हुए मामलो का ये वृहद् अम्बार
अगर लोग शिकायत करते इंसान की बजाय कर्म विचार।

अब लगता है लोग शिकायत भी अपनी रूचि से करते है
मिले फायदा तो गन्दगी छोड़ सफाई की खिलाफत करते है।

हर वक़्त न्याय सुलभ हो ये जरुरी नहीं होता
कभी तो सुलझाओ खुद को आइना दिखाकर
वक़्त की आदत है लौटाना हिसाब देखकर
न करना कभी शिकायत हैसियत देखकर।

है रास्ता जाता कहा शिकायतों ये तो पता नहीं मुझको लेकिन
दुसरो के बारे में बोलने वालो को उँचाई छूते देखा नहीं मैंने।

किस्मत की शिकायत करने वाले अक्सर भूल जाते है
रास्ते की कीमत सिर्फ चलने वाले ही जानते है
लक्ष्य तक तो एक अनपढ़ भी पहुंच सकता है
जरुरत जोश, साहस और आत्मविश्वास की होती है।

है नहीं अंत इस शिकायतों की दुनिया का लेकिन
हम भी लड़ेंगे जब तक होगा संभव और मुमकिन।

कुछ दीये आँधिया भी रात जल कर बिताते है
और कुछ की तो पूरी शाम भी नहीं होती
तजुर्बा होना अच्छा होता है बढ़ने के लिए आगे
पर कोशिशों और हार का अपना मजा होता है

बैठे बैठे तो अक्सर कामगार काम करते है
दौड़कर नेतृत्व देने का काम शिकायत करती है।

एक शिकायत ये भी है की शिकायते क्यों है मुझसे
पिंजरे के पक्षी से शिकायते नहीं सहानुभूति होनी चाहिए
कल जो आजाद हुआ मैं अगर इस शिकायती दुनिया से
तो न होगी कोई गलतियाँ और न कोई उपालम्भ।
 

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

बून्द एक

दुनिया मे अच्छी कहानियों की कमी सिर्फ इसलिए है
क्योकि लोग किताबों को कवर देख के पढ़ने लगे है।

खोल सकते नही जब सच सबके सामने
तो क्यों आ जाते है लोग झूठ के साथ मे।

है जरूरत कुछ किताबो को खोलने की
साथ उनकी नसीहतों को तौलने की।

जीत हो या हार हर बार उठ खड़ा लड़ने की
दिखाई दे ना मार्ग तो हर द्वार खोलने की।

बून्द को होता नही सरोकार अपनी ताकत का
जरूरत होती सिर्फ एक साथ हुकूमत का।

पत्थर भी कट जाते उन बूंदों के बहाव में
चाँद क्या है सूरज भी धूमिल हो जाता बादल की छाव में।

बस चले अगर आपके शौर्य का
तो मनुष्य क्या ईश्वर भी आपका।।

राह

भटकाव है या जो फितरत है तुम्हारी  जो तुम अपने रास्ते अलग कर जाओगे  दर्द हो या तकलीफ या हो कोई बीमारी  देख लेना एक दिन यूँ बहुत पछ्ताओगे  राह...